स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर प्रकार की सुविधा कस्टमर को उपलब्ध करवाई जा रही है। इस बैंक द्वारा अकाउंट धारक को अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पिछले कुछ सालों से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए व्यक्ति हर प्रकार के transaction खुद ऑनलाइन घर बैठे कर सकता है। साथ ही अपने बैंक transaction को check कर सकता है और balance को भी देख सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक विशिष्ट सुविधा दी गई है। जिसके अंतर्गत पैसा ट्रांसफर करने से पहले beneficiary के अकाउंट को add करना होता है। इस Beneficiary account को नेट बैंकिंग द्वारा कैसे add किया जाता है इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे।
Content Written By Our New Writer Abhishek Maurya.
Understand What is SBI net banking first
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसे SBI इंटरनेट बैंकिंग कहते हैं। इस इंटरनेट बैंकिंग के जरिए customer आसानी से एक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं जैसे:- balance check करना, money ट्रांसफर करना,बिल पेमेंट करना इत्यादि प्राप्त कर सकता है। इंटरनेट बैंकिंग उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा मददगार है। जो लोग ज्यादा व्यस्त रहते हैं और उन्हें बार-बार बैंक जाने में दिक्कत उत्पन्न होती है। ऐसे व्यक्तियों के लिए इंटरनेट बैंकिंग काफी मददगार साबित हुई है। इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए कई बातों को आप को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
यदि आप पहली बार इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं। तो इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें। ऐसा करने पर आप अपने बैंक अकाउंट में पड़ी राशि को गंवा सकते हैं। इतना ही नहीं पहली बार इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए महेश ट्रांसफर करने में भी दिक्कत आती है। मनी ट्रांसफर करते वक्त काफी ध्यान रखना होता है। अन्यथा गलती से दूसरे के अकाउंट में भी पैसा चला जाता है। कई बार पैसा अकाउंट नंबर गलत होने की वजह से अटक जाता है और वापस refund होने में काफी समय लगता है।
यदि कोई व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहता है। तो उसे सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट बनाना होगा। इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने एटीएम की आवश्यकता होती है। साथ ही कई प्रकार की साधारण जानकारी भी भरनी होगी। उसके पश्चात आपका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट बन जाएगा।
SBI में Beneficiary account को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कैसे ऐड करें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप किसी भी लाभार्थी का अकाउंट ऐड कर सकते हैं। जब आप किसी लाभार्थी का अकाउंट ऐड कर लेते हैं। उसके पश्चात आप आसानी से लाभार्थी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही भविष्य में भी कभी भी पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता पड़ने पर आपको बार-बार अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होगी।
Descriptive Ways with video to add beneficiary in SBI net banking
- सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट भर जाएं और लॉगइन बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप लॉगइन बटन पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है। इस पेज पर आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को डालना होगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के पश्चात नीचे दिए गए लॉगइन बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप लॉगइन बटन पर क्लिक करते हैं, तो sbi इंटरनेट बैंकिंग का होम पेज खुल जाएगा।
- अपने इंटरनेट बैंकिंग के होम पेज पर आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे। होम पेज के साइड में तीन बार पर क्लिक करें। manage Beneficiary का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Manage Beneficiary पर क्लिक करते हैं। तो आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड लगाना होगा। जब आप manage Beneficiary पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने Beneficiary को add करना, Beneficiary को remove करना इत्यादि option नजर आएंगे।
- अब आपको किसी भी अकाउंट होल्डर को लाभार्थी के रूप में ऐड करना है। लाभार्थी को ऐड करने के लिए add
Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करें। - अब आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे। यदि आप जिस भी व्यक्ति का अकाउंट लाभार्थी के रूप में ऐड करना चाहते हैं, वह अकाउंट आपके same बैंक का है। तो Intra Bank Beneficiary पर क्लिक करें और वह अकाउंट किसी अन्य बैंक का है,तो Inter Bank Beneficiary पर क्लिक करें।
- अब आपको अकाउंट होल्डर से संबंधित कुछ जानकारी fill करनी होगी। जिसे आप लाभार्थी के रूप में अपने इंटरनेट बैंकिंग में जोड़ रहे हैं। जैसे :- अकाउंट होल्डर का नाम ifsc code, अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन लिमिट इत्यादि
- सभी जानकारी भरने के पश्चात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाभार्थी को जोड़ने से संबंधित दी गई। नियम व शर्तों को accept करते हुए, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के पश्चात आपको लाभार्थी के अकाउंट को अप्रूव करना होगा लाभार्थी के अकाउंट को अप्रूव करने के लिए approve now button पर क्लिक करें।
- अब approve now button पर click करने के पश्चात आपके सामने दो option नजर आएंगे। पहला जिसके अंतर्गत आप ATM का उपयोग करते हुए लाभार्थी के अकाउंट को अप्रूव कर सकते हैं। दूसरा option मोबाइल OTP का उपयोग करते हुए लाभार्थी को approve कर सकते हैं।
- ATM के माध्यम से लाभार्थी को approve करना तब बेहतर माना जाता है। जब आपके बैंक में मोबाइल नंबर registered नहीं है। ऐसी स्थिति में आप एटीएम का इस्तेमाल करके लाभार्थी को अप्रूव कर सकते हैं। अन्यथा मोबाइल ओटीपी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- ओटीपी option को select करते ही आपके registered मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा security पासवर्ड आएगा। जिसका उपयोग करके आपको लाभार्थी को approve करना होगा।
- जब आपकी registered मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड बैंक द्वारा प्राप्त हो जाएंगे। उसे दिए गए ऑप्शन में डाल दें और approve बटन पर क्लिक करें।
- approve बटन पर क्लिक करने के पश्चात वह अकाउंट धारक आपके बैंक अकाउंट में स्थाई लाभार्थी के रूप में add हो जाएगा। इस लाभार्थी के साथ आप RTGS,NEFT फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आपके अकाउंट में जोड़े गए किसी भी लाभार्थी को आप भविष्य में remove भी कर सकते हैं।
Off Topic Read: Online Courses se judi kuch Sach Baatein.
Hamara Naam Baad Me Batayenge Par ye janlijiye Ham Odisha ke Ek Engineering Graduate Hain. Aur Hamko Dil Ki Baat Likhne Me Bohat Maja Atta Hai. Tavi To Hamne ProHindustani Blog Banaye Aur Yahan Pure Dilse Likhte Hain. Teri Keh ke Lunga